about
about
shape shape
About Truehelp

About Shiv Shakti Budhlada

जय बाबा अमरनाथ बर्फानी भूखे को अन्न प्यासे को पानी

प्रिय भक्तजन,
जय शिव शंकर
शिव शक्ति सेवा मण्डल (रजि.) बुढ़लाडा जो श्री अमरनाथ यात्रियों के चरणों की धूलि 1986 से निरन्तर अपने मस्तक पर लगाता आ रहा है। आज इस संस्था ने अपने सदप्रयासों से एक विशाल बटवृक्ष का रूप धारण कर लिया है। इस वर्ष भी इस पावन यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पहलगाम और बालटाल में भण्डारा लगने जा रहा है।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भोले-भण्डारी बाबा अमरनाथ जी की पवित्र यात्रा जून 2025 से प्रभु ईच्छा तक होने जा रही है। हम आपको अपने इष्ट मित्रों सहित इस पवित्र यात्रा में पधारने के लिए आमंत्रण भेज रहे हैं।
यह एक महान कार्य है, आप सभी प्रभु प्रेमियों से अनुरोध है कि आप भी श्रद्धा भक्ति से इस महान यज्ञ में अपनी आहूति डाल कर पुण्य के भागी बनें, ताकिं भोले शंकर बाबा अमरनाथ के भक्तों की ज्यादा से ज्यादा सेवा की जा सके। आप दान की राशि मनीऑर्डर चैक या ड्राफट द्वारा भेज सकते हैं। जो कि शिव शक्ति सेवा मण्डल (रजि.) के नाम से हो और बुढलाड़ा (पंजाब) में देय हो।

shape